Faridabad NCR
गोकशी व हत्या के प्रयास के मुकदमे में 6 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच 56 ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने गोकशी व हत्या के प्रयास के मुकदमे में 6 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तोहिद है जो नूंह जिले के देवला गांव का रहने वाला है। दिसंबर 2018 में आरोपी के खिलाफ गोकशी, हत्या का प्रयास व अवैध हथियार के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने 7 अन्य साथियों के साथ मिलकर धौज एरिया में गोकशी का प्रयास किया था। आरोपी शहर में खुली घूम रही गायों को गाड़ी में डालकर गोकशी के लिए ले जा रहे थे जिसकी सूचना गौ रक्षक दल को मिलने पर उन्होंने इनका पीछा किया जिस पर आरोपियों ने गौ रक्षक दल पर हमला कर दिया और उन्हें जान से मारने की नियत से उन पर कट्टे से फायर किया जिसमें गौ रक्षक दल बाल बाल बच गए। गौ रक्षक दल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गोकशी हत्या का प्रयास में अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वही आरोपी रोहित तोहिद सहित तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे थे जिसमें से क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी तोहिद को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।