Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने यमुना सरिता चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 3 हाईवा ट्रक और 1 जेसीबी की बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने रीता चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम करण और कन्नू है जो फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ फरवरी व मार्च 2023 में माइनिंग एक्ट, चोरी हत्या का प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला इत्यादि धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसमें आरोपी अपने साथियों के साथ यमुना घाट से रेता चोरी करके भागा था और पुलिस द्वारा रोकने पर वह पुलिसकर्मियों पर हमला करके फरार हो गया। आरोपियों ने हाइवा ट्रक से पुलिस नाके में टक्कर मारी और उन्हें जान से मारने की नियत से ट्रक उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की जिसमें पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान बचाई। पुलिस द्वारा आरोपी की काफी समय से तलाश की जा रही थी परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था जिसे गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से तीन हाईवा ट्रक व एक जेसीबी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर काफी समय से रेता चोरी कर रहा था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वही मामले में शामिल इसके साथियों की तलाश की जा रही है जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।