Connect with us

Faridabad NCR

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बीबीए संकाय में बीबीए व बीबीए-(कैम) के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह “लम्हे” का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बीबीए संकाय में बीबीए व बीबीए-(कैम) के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह “लम्हे” का आयोजन किया गया। इसमें बीबीए व बीबीए-(कैम) के लगभग 300 विद्यार्थियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नृत्य, संगीत, काव्य पाठ आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, व अपने वरिष्ठ साथियों को भावभीनी विदाई दी । तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकगणों के सम्मान में अपनी प्रस्तुति दी।
सभी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मंच पर रैंप वॉक की। समारोह के अंत में मोनिका भारती को मिस बी.बी.ए., ज्योति को मिस बी.बी.ए.- (कैम), अभय कुमार मौर्या को मिस्टर बी.बी.ए, व साहिल भाटिया को मिस्टर बी.बी.ए.- (कैम) चुना गया। डॉ मिनाक्षी हुड्डा ने इस समरोह में निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस समारोह में कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ सविता भगत ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पैसा, पद, प्रतिष्ठा व प्रसिद्धि से सच्ची खुशी नहीं मिल सकती। खुशी एक आंतरिक अनुभव है जो सांसारिक सुखों से परे है। खुश रहने के लिए सबसे पहले हमारा स्वस्थ रहना और अच्छा इंसान होना जरूरी है। हम सभी को अपने जीवन की सच्ची खुशी को खोजने का प्रयास करना चाहिए एवं अपने स्वास्थ्य का ख़याल रखना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

इस कार्यक्रम मे डॉ सुरभि (डीन), डॉ अकिंता मोहिंद्रा (विभागाध्यक्षिका) एवं बी.बी. ए. विभाग के सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम डाॅ रश्मि रतूडी, श्रीमती ओमिता जौहर एंवम श्रीमती निशा अग्निहोत्री के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com