Connect with us

Faridabad NCR

ईएसआईसी उत्तर क्षेत्र के बीमा आयुक्त ने किया फरीदाबाद का दौरा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : कर्मचारी राज्य बीमा निगम के बीमा आयुक्त (उत्तर क्षेत्र) रत्नेश कुमार गौतम ने क्षेत्रीय कार्यालय सेक्टर-16 और उपक्षेत्रीय कार्यालयों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम और करनाल के अधिकारियों के साथ हरियाणा में ईएसआई योजना के कामकाज पर समीक्षा बैठक की।
नॉर्थ जोन के बीमा आयुक्त रत्नेश कुमार गौतम ने बताया कि ईएसआईसी देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। हरियाणा में गुरुग्राम मानेसर में 500 बेड का अस्पताल, सोनीपत, पानी और रेवाड़ी में 150-150 के अस्पताल बनाने की योजना है। इनका समय-समय पर रिव्यू करना बेहद जरूरी है। इससे योजना में तेजी के साथ कार्य में प्रगति आती है। इसी उद्देश्य से वह सेक्टर-16 क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने
अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें क्षेत्रीय निदेशक रूद्र प्रताप दत्ता, अशीष दीक्षित, विनय दूब, संजय राणा, सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। नए पंजीकृत बीमित व्यक्तियों की आधार सीडिंग, दावों की ऑनलाइन प्रस्तुति, लाभ वितरण में सुधार आदि सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। ईएसआईसी द्वारा एक से 15 मई तक मनाए जा रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत गौतम द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में पौध रोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों में परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। ईएसआई कार्ड से संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के आदेश दिए। आयुक्त ने कहा कि औद्योगिक शहर में प्रदूषण की काफी समस्या है। इसे अधिक से अधिक पौध रोपण के माध्यम से दूर किया जा सकता है। इससे शहर ग्रीन और क्लीन बनेगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com