Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने बाबा साहब भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर देश में फैल रहे कोरोना वायरस के दौरान सड़को पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को मास्क,सेनिटाईजर व माला पहनाकर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर विकास फागना ने बताया कि बाबा साहब की जयंती पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देशानुसार पर आज पूरे देश में कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों को सम्मनित किया गया। उन्ही के दिशानिर्देश पर आज फरीदाबाद में भी सफाई कर्मचारियों को सम्मनित किया गया। इस अवसर पर विकास फागना ने कहाकि आज पूरा विश्व बाबा साहब भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मना रहा है।उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत के संविधान निर्माण और समता मूलक समाज के निर्माण, समाज के कमजोर वर्गों और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने बाबा साहब द्वारा कमजोर तबकों की शिक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प दोहराया।विकास फागना ने जनता से जनता से अपील करते हुए कहाकि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए सभी लॉकडाउन का पालन करें और घर पर बाबा साहब का जन्मदिन मनाएं। यह बाबा साहब को हमारी सच्ची पुष्पांजलि होगी।