Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अप्रैल फरीदाबाद पुलिस ने आज लॉक डाउन के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। फरीदाबाद पुलिस ने आज दिनांक 14 अप्रैल को 16 मुकदमे दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वाले वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 226 वाहनों के चालान कर 1 लाख 22 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूला है।
26 वाहनों को इंपाउंड किया गया है।
फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक 446 मुकदमे दर्ज कर 601 लोगों को गिरफ्तार किया है। बेवजह सड़कों पर निकलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3634 वाहनों के चालान कर 26,25,500 रुपए जुर्माना वसूला है। फरीदाबाद पुलिस ने 737 वाहनों को इंपाउंड भी किया है। पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।