Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की फरीदाबाद जिला उपाध्यक्ष अर्चना चित्रा व जिला मंत्री चंचल दांगी कोविड-19 लॉक डाउन में लगातार जरूरतमन्दो को भोजन की व्यवस्था करा रही है और खुद भी जगह जगह जाकर भोजन बाँट रही हैं। आज अर्चना जी ने फरीदाबाद सेक्टर 4, प्रेम नगर की झुग्गियों में भूख से बिलख रहे मजदूरों के घरों मे भोजन वितरित किया। चंचल दांगी जी ने सेक्टर 89, इंदिरानगर, फरीदाबाद के जरूरतमंद घरों में राशन व भोजन वितरित किया। संगठन की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी ने अर्चना चित्रा व चंचल दांगी के इन नेक कार्यों को सराहा व धन्यवाद दिया।