Connect with us

Faridabad NCR

जेजपी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन से कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया किनारा, मिशन 2024 को फरीदाबाद में लगा झटका

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जननायक जनता पार्टी के दुश्यंत मिशन 2024 को फरीदाबाद में उस समय झटका लगा जब जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला सेक्टर-15 के सामुदायिक भवन में जेजेपी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में इस अभियान की शुरूआत करने पहुंचे थे लेकिन पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस कार्यकर्ता सम्मेलन से दूरी बनाए रखी। वैसे नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद डॉ. अजय सिंह चौटाला का फरीदाबाद में यह पहला कार्यक्रम था जिसमें उन्हें यह सोचने पर मजबूर का दिया होगा कि जिले के पदाधिकारियों के साथ साथ राष्टीय स्तर का पदाधिारी भी इस कार्यकर्ता सम्मेलन में क्यों नहीं पहुंचा। एक पदाधिकारी ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर बताया कि जेजेपी का ग्राफ जिस तेजी से हरियाणा के अन्य जिलों में बढ़ रहा है वहीं फरीदाबाद में जनाधार में तेजी से कमी आ रही है यह हाईकमान को सोचना चाहिए। एक अन्य ने बताया कि कुछ कार्यकर्ता हाईकमान की आंखों में धूल झोकनें का काम कर रहे है जिसमें से एक कार्यकर्ता इस सम्मेलन में पहुंचा तो था एक धर्म समुदाय के लोगों की भीड़ लेकर लेकिन उसका असली मकसद धार्मिक स्थल को लेकर चल रहे विवाद को किसी तरह निपटवाना था। एक कार्यकर्ता ने दुखी मन से बताया कि कई पदाधिकारी ऐसे है जिनके साथ 4 लोग भी नहीं चलते और वो मंच कब्जाने में सबसे आगे रहते है और मेहनती व निष्ठावान कार्यकताओं को दरकिनार किया जाता है। उसने बताया कि इससे ज्यादा हैरानी वाली बात क्या होगी कि एक कार्यकर्ता ने अभी से अपने होर्डिगस पर जेजेपी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लिखवाना शुरू कर दिया है जबकि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने अभी तक जिले की कार्यकारिणी तक घोषित नहीं की है। इससे जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकताओं का मनोबल तो टूटता ही है साथ ही साथ वरिष्ठ नेताओं पर भी ऊगलीं उठना लाजिमी है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com