Faridabad NCR
हमारे एवं हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी : सीमा त्रिखा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 जून। पर्यावरण दिवस के मौके पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने सैक्टर-21 स्थित पार्क में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारे एवं हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। इसलिए किसी न किसी खुशी के अवसर, जन्मदिवस, शादी की सालगिरह या त्यौहारों पर पौधरोपण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल भी बहुत महत्वपूर्ण है। सीमा त्रिखा ने कहा कि पेड़-पौधे व आस-पास हरियाली के कारण हमारा वातावरण शुद्ध होगा, जिससे हम सभी को स्वस्थ रहने पाएंगे। ‘हरियाणा उदय अभियान’ के अंतर्गत जिला में अलग-अलग समय पर विभिन्न स्थानों पर परिवार उत्थान मेलों व निरोगी हरियाणा योजना के तहत निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों का उद्देश्य सालाना एक लाख 80 हज़ार से कम आय वाले परिवारों की आय को बेहतर रोजग़ार अवसर व विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है। उन्होंने आगे बताया कि इन मेलों के साथ-साथ निरोगी हरियाणा अभियान के तहत नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें आमजन अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच करा सकते हैं। सीमा त्रिखा ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही अनमोल धन है सभी को मिलकर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना होगा। सभी को अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी और इस पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में योगदान देने की अपील की।