Faridabad NCR
जनसेवा के साथ-साथ रक्तदान में भी आगे आई टीम विजय प्रताप
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 अप्रैल टीम विजय प्रताप लगभग तीन हफ्ते से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की सेवा कर रही है और अभी तक 10,000 से भी अधिक परिवारों को राशन मुहैया करा चुके हैं। इसके अतिरिक्त लोगों को घर-घर जाकर खाना मुहैया कराने का काम भी लगातार जारी है। बुधवार को टीम विजय प्रताप ने सैनिक कॉलोनी में थैलीसीमिया पीडि़तों के लिए रक्तदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। टीम जहां लोगों की सेवा के लिए लगातार कार्य कर रही थी, उनको खाना एवं राशन मुहैया करा रही थी, अब रक्तदान करने में भी अपना सहयोग निभा रही है। अपनी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि जनसेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं, चाहे वह किसी भी रूप में हो। हमारी टीम हर क्षेत्र में आगे आकर कार्य कर रही है, मानवता की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी परिवारों तक राहत सामग्री पहुंच चुकी है और जो भी बचे हैं, उनको नोट करके राशन मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने टीम के कार्यकर्ताओं सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि का आभार जताया। टीम ने एन.एच.3 पुलिया, नेहरू कॉलोनी में लगभग 1000 लोगों को खाने के पैकेट मुहैया कराए।