Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद में हर माह फ्री में की जा रही है लगभग 25000 क्विंटल गेहूं व 1300 क्विंटल चीनी लाभार्थियों को वितरित : कृष्णपाल गुर्जर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 जून। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद में हर माह फ्री में लगभग 25000 क्विंटल गेहूं व 1300 क्विंटल चीनी बीपीएल परिवारों के लाभार्थियों में वितरित किया जा रहा है। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश में  बीपीएल परिवारों के 80,000 करोड़ लोगों को कोरोना की महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन देने का काम किया है। वहीं हर बीपीएल परिवार के व्यक्ति को प्रतिमाह ₹2 किलो गेहूं तथा ₹3 किलो चावल दिया जा रहा है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके 10 गरीब परिवारों को बीपीएल कार्ड वितरित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मुफ्त योजना के तहत कोरोना की महामारी के समय 2020 से इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं महा बार 35 किलो अनाज प्रीति बीपीएल परिवार को 80,000 करोड़ लोगों को कोरोना की महामारी के दौरान गरीब लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन दिया गया।उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मुफ्त अन्न योजना शुरू की गई है । इस योजना के तहत हर बीपीएल परिवार के व्यक्ति को प्रतिमाह ₹2 किलो गेहूं तथा ₹3 किलो चावल दिया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में जिला फरीदाबाद में कुल 185718 राशन कार्ड बनाए गए हैं। जिनमें 743033 सदस्य हैं। जिनमें से 178859 बीपीएल राशन कार्ड व 6859 ए ए वाई श्रेणी के राशन कार्ड बनाए गए हैं । जो कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) प्रणाली से सत्यापित डाटा के आधार पर लाभार्थी परिवारों को घर बैठे प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में इन सभी लाभार्थियों को माह जनवरी 2023 से राशन वितरण प्रारंभ कर दिया गया था ।वर्तमान में बीपीएल कार्ड धारकों को एन एफ एस ए के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति व ए ए वाई कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेहूं प्रति राशन कार्ड फ्री में और 1 किलोग्राम चीनी ऑनलाइन पीओएस मशीन द्वारा वितरित की जा रही है। जिला फरीदाबाद में हर माह लगभग 25000 क्विंटल गेहूं व 1300 क्विंटल चीनी फ्री में इन सभी लाभार्थियों को वितरित की जा रही है।

इस अवसर पर उनके साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता टिप्पर चंद शर्मा, एसडीएम त्रिलोकचंद, जयवीर खटाना, दीपक यादव, लखन बेनीवाल, महेश गोयल, हरप्रसाद गॉड पार्षद इत्यादि नागरिक उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com