Faridabad NCR
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां डीसी विक्रम सिंह के मार्ग आज से खेल परिसर में होगी तीन दिवसीय हुई शुरुआत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 जून। डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज शुक्रवार 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। आज से खेल परिसर में तीन दिवसीय शुरुआत की गई है।
जिला फरीदाबाद में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उपलक्ष्य में प्रशिक्षण शिविरो की श्रृंखला में आज द तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त विकम सिंह की निर्देशन में हरियाणा राज्य खेल परिसर, सेक्टर 12 में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, फरीदाबाद, डॉ मोनिषा लाम्बा की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। जहां योग प्रशिक्षण शिविर में सुन्दर लाल योगाचार्य एवं विकास यादव योग स्पेशलस्ट के द्वारा मंच से योग करवाया गया। योग शिविर में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया, कोच धर्मेंदर, डॉ मोहित वासदेव, विकास दहिया, एवं आयुष विभाग का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।।
बता दें कि आज 09 जून से 11जून 2023 प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक खेल परिसर, सेक्टर-12, फरीदाबाद में तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। जिसमें फरीदाबाद के सभी अधिकारी अपने अधीस्थ कर्मचारियों ने भाग लिया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मोनीषा लांबा एवं श्री जयपाल शास्त्री, सदस्य हरियाणा की द्वारा बीती 07.06.2023 को आयुष योग सहायकों एवं जिला की योग से जुड़ी संस्थाओं के साथ अंतर्राष्टीय योग दिवस सफल आयोजन से संबध में मिशन जागृति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पंतजलि, जय बाबा बर्फानी योग संस्थान आदि के सदस्यों की उपस्थिति में आज 09 जून से जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शुरू करने उपरान्त चर्चा की गई तथा आम जन को अधिक से अधिक योग को अपनाने के लिए जागरूक करने एवं योग सहायकों को निर्देशित किया गया। कि योगशालाओं में अधिक से अधिक लोगों योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शामिल किया जाए।