Connect with us

Faridabad NCR

महिला आईटीआई में सत्र 2023-24 के लिए इंजीनियरिंग व नान-इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले शुरू : उपायुक्त विक्रम सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 जून। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि राजकीय आईटीआई (महिला) फरीदाबाद में दाखिले शुरू हो गए है। संस्थान में सत्र 2023-24 के लिए इंजीनियरिंग व नान-इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। कोई भी प्रार्थी आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट से www.admission.itiharyana.gov.in पर जाकर 8 जून से 21 जून तक आवेदन कर सकता है।

राजकीय आईटीआई (महिला) फरीदाबाद की प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष कुमारी ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के लिए संसथान में भी हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां पर प्रार्थी अपने दस्तावेजों को लाकर रेजिस्ट्रेशन करा सकता है। छात्राओं को फार्म भरने के लिए आधार कार्ड, फॅमिली आईडी, बैंक खाता, शैक्षणिक योग्यता , निजी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज लाने होंगे। संस्थान में बनाए गए हेल्पडेस्क में निःशुल्क फार्म भरे जाएंगे। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संस्थान के हेल्पलाइन न – 9717114102, 7015500581 और 9416957019 पर संपर्क करके भी प्राप्त कर सकते है।

राजकीय आईटीआई (महिला) फरीदाबाद में निम्नलिखित कोर्स पर दाखिला किया जाना है।

1. कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक), सीटें -48, एनसीवीटी से सम्बंधित, योग्यता- दसवीं पास

2. सौंदर्य प्रसाधन, सीटें -48, एनसीवीटी से सम्बंधित, योग्यता- दसवीं पास

3. डीएमसी (ड्राफ्ट्समैन सिविल), सीटें – 24, एनसीवीटी से सम्बंधित, योग्यता- दसवीं पास गणित और साइंस में

4. प्रेस मेकिंग, एनसीवीटी और डीएसटी से सम्बंधित, सीटें – 20, योग्यता- आठवीं पास

5. सिलाई-कढ़ाई, सीटें – 20, एनसीवीटी से सम्बंधित, योग्यता- आठवीं पास

6. एमसीईए (मैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण), सीटें – 24, एनसीवीटी और डीएसटी से सम्बंधित, योग्यता- दसवीं पास गणित और साइंस में

सभी छात्राओं को 1000 रुपए टूलकिट, 1500 रुपए पासपोर्ट, एससी वजीफ, सामान्य मेधावी वजीफा, फ्री बस पास, फ्री ट्यूशन फी की सुविधा उपलब्ध है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com