Connect with us

Faridabad NCR

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जॉर्डन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल लेकर आए बच्चों को किया सम्मानित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 जून। सेक्टर 62 सामुदायिक भवन में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में जॉर्डन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल लेकर आए बच्चों के सम्मान में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि सेक्टर 62 निवासी बिशन तेवतिया के बेटे ओम तेवतिया,  नगला ज्ञान के पूर्व सरपंच रहे जोगिंदर कीना की भतीजी सांची कीणा और अनन्या कीना ने भी गोल्ड मेडल लेकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। ओम तेवतिया  ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता जबकि सांची ने दो गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। इसके अलावा अनन्या ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल कर अपने इलाके का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि पहुंचे और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना और अपने इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों और उनके परिवारजनों को बधाई दी। इस अवसर आरडब्ल्यूए के प्रधान कैप्टन किशन लाल यादव, बापू नगर से गंगा पहलवान, योगेश शर्मा, मुकेश डागर, रामाश्रय राय, सुनील बिश्नोई,सुनील मल्होत्रा, बिशन सिंह तेवतिया, सुरेंद्र कीना सहित सेक्टर 62 के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com