Faridabad NCR
गांव सागरपुर की बेटी जिया रावत ने बढ़ाया भारत का मान सम्मान : बिजेंद्र नेहरा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 जून। गांव सागरपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कजाकिस्तान बैडमिंटन में गोल्ड मेडल लेकर आई बेटी जिया रावत के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बीजेपी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने कहा की हम सभी के लिए खुशी और गर्व की बात है कि हमारे गांव सागरपुर की बेटी जिया रावत ने कजाकिस्तान में बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर भारत देश, हरियाणा प्रदेश, जिला फरीदाबाद पृथला क्षेत्र और हमारे अपने गांव सागरपुर का नाम रोशन किया है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार खेल और खिलाड़ियों को समर्पित है। नेहरा ने अपने गांव की बेटी को आगे खेल के मामले में हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे। पूरे गांव की तरफ से बेटी जिया रावत को सम्मानित किया गया। बीजेपी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने कहा कि आज पृथला क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना और अपने इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं। गांव के सभी लोगो ने उनके परिवारजनों को बधाई दी।