Connect with us

Faridabad NCR

शिक्षाविद् भारत भूषण शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर से बालिकाएं सशक्त बनती

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 जून। ठारुराम आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आर्यवीर दल के सहयोग से बालिकाओं के लिए आर्य वीरांगना शारीरिक एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा कुंदन ग्रीन वैली स्कूल चेयरमैन व ठारुराम स्कूल की प्राचार्या किरण चुघ ओर देशबंधु आर्य व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान सन्त सिंह हुड्डा ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण कर किया। आर्य वीर दल के जिला अध्यक्ष होतीलाल आर्य ने टीम सहित मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा का व उपस्थित सभी अतिथियों को ओउम् का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा ने कहा कि आज के दौर में इस तरह के शिविर लगाने की विशेष जरुरत है। इस तरह के शिविर से बच्चे संस्कारवान व अनुशासित बनते है। बालिकाएं अपनी आत्मरक्षा के गुर सिखकर सशक्त बनती है। आर्यवीर दल का ये कार्य बहुत ही नेक व सराहनीय है। इस तरह के शिविर के माध्यम से ही हमारी संस्कृति जीवित है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा, आर्यवीर दल के जिला अध्यक्ष होतीलाल आर्य, ठारुराम स्कूल की प्राचार्या किरण चुघ, देशबंधु आर्य, जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष सन्त सिंह हुड्डा, हरवीर आर्य, दयानंद आर्य, कर्मचंद शास्त्री, सतीश कौशिक, पोप सिंह आर्य, महाशय ईश्वर सिंह, राजसिंह आर्य, संजय खट्टर, प्रेमचंद आर्य, योग शिक्षिका श्वेता आर्य, ऋतु आर्य व आर्य वीर दल की पूरी टीम स्कूल के अध्यापकगण विशेष रूप से मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com