Faridabad NCR
हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत एसीपी राजीव व उनकी टीम ने नचौली गांव में चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद के नचौली गांव पहुंची। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ नागरिक सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता, भूपानी थाना प्रभारी रणधीर, उपनिरीक्षक महेश, दुर्गा शक्ति टीम, अग्रवाल कॉलेज से नुक्कड़ नाटक की टीम तथा मेट्रो हॉस्पिटल से साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर आस्था सक्सेना मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस टीम नचोली गांव पहुंची जहां पर एसीपी राजीव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। आमजन को नशे से बचने के लिए जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि नशा किसी भी अपराध का प्राथमिक कारण होता है। जो व्यक्ति नशे के चंगुल में फंस जाता है उसे नशा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है और जब उसके पास पैसे खत्म हो जाते हैं तो वह चोरी चकारी, लूट, डकैती इत्यादि वारदातों में शामिल हो जाता है। एक बार जब व्यक्ति लूट या डकैती की वारदात को अंजाम दे देता है तो वह इस प्रकार की वारदातों में लगातार शामिल रहने लगता है। इससे आगे चलते चलते कई बार उसके हाथों से किसी निर्दोष व्यक्ति की हत्या भी हो जाती है इसलिए एक नशे के कारण एक सीधा साधा इंसान हत्यारोपी बन जाता है। यह नशे के दुष्परिणाम है जिसके चलते इंसान की जिंदगी तबाह हो जाती है। इतना ही नहीं उसके साथ-साथ उसके परिवार में भी बहुत सारी समस्याएं पैदा हो जाती हैं उनके घर में लड़ाई झगड़ा रहने लगता है और उसके परिजन घरेलू हिंसा के शिकार होते हैं। इसके साथ ही अग्रवाल कॉलेज से नुक्कड़ नाटक की टीम ने आमजन को नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया। सभी को यह समझने की आवश्यकता है कि नशे को जड़ से मिटाएं तथा अपने और अपने साथियों को इस से दूर रहने के लिए जागरूक करें।