Faridabad NCR
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत इंस्पेक्टर नवीन ने मार्केट में पैदल मार्च करके आमजन को अतिक्रमण सड़क पर अतिक्रमण न करने के बारे में किया जागरूक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन व उनकी टीम ने सेक्टर 7 10 के मार्केट एरिया में पैदल मार्च करके आमजन को सड़क पर अतिक्रमण न करने के बारे में जागरूक किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद पुलिस आमजन को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक कर रही है। यातायात प्रबंधन फरीदाबाद का एक अहम मुद्दा रहा है जिसमें यातायात को व्यवस्थित करने के लिए फरीदाबाद पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। परंतु बहुत अधिक मात्रा में यातायात के साधन होने के कारण आमजन सड़क पर जहां जगह मिलती है वहां पर अपना वाहन खड़ा करके चले जाते हैं जिसकी वजह से यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो जाता है। अतिक्रमण के चलते सड़क की जगह पर वाहन खड़े हो जाते हैं और आवागमन के लिए रास्ता बहुत संकरा हो जाता है जिसमें बहुत अधिक मात्रा में वाहन आने पर उन्हें निकलने के लिए जगह नहीं मिलती और इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ट्रैफिक जाम होने के कारण लोग हॉर्न पर हॉर्न बजाते हैं जिसकी वजह से ध्वनि प्रदूषण भी होता है। जाम में फंसे रहने के कारण लोग समय पर अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाते जिनकी वजह से उन्हें मानसिक रूप से भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए इसका हल निकालने के लिए इंस्पेक्टर नवीन ने मार्केट में आमजन को सड़क पर अतिक्रमण न करने बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और पुलिस के कार्य में सहयोग करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।