Connect with us

Faridabad NCR

रक्तदान करने से बड़ा कोई और पुण्य कार्य नहीं : कृष्ण पाल गुर्जर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 जून। रक्तदान जीवन बचाने वाला अनमोल दान है। किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य हो नहीं सकता। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक नरेंद्र ने आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर सेक्टर 12 स्थित कन्वेंशन हाल में रक्तवीरों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि रक्तदान के प्रति जिस तरह से आज समाज में जागरूकता आई है। उससे कई लोगों को जीवन बचाने में हम सफल हुए हैं। अस्पतालों में खून की कमी के चलते यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाए, तो यह पूरे समाज के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने कहाकि रेडक्रॉस और समाजसेवी संस्थाओ के सहयोग से फरीदाबाद रक्तदान करने में पहले स्थान पर है। यह पहला नंबर दर्शाता है कि हमारे फरीदाबाद के लोगों में कितनी मानवता बस्ती है। किसी की जान बचाने के लिए उनके मन में पीड़ा है। आज आठ पुरुष और पाँच महिलाएं ऐसी है जिन्होंने 100 से भी ज्यादा बार रक्तदान किया है। दुनिया के उद्योगों में बहुत सी चीजें बनती है लेकिन किसी भी उद्योग में रक्त नहीं बनता। इंसान ही इंसान की जिंदगी को बचाता है। रक्त सिर्फ मानव जाति के अंदर ही बनता है इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई कार्य नहीं।

उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ रहा है। विश्व में भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और भारत 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। आज भारत आर्थिक क्षेत्र में विश्व में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं और इसी भाव के साथ हम आगे भी जनता की सेवा करेंगे।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में जिला फरीदाबाद रक्तदान में सर्वप्रथम है जहां इकसठ हजार चार सौ पचीस डोनर्स द्वारा रक्तदान कराकर हरियाणा में जिला फरीदाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सात सौ ब्यासी शिविर आयोजित किये गए जिसमे सत्तर संस्थाओं ने मिलकर कार्य किया। आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर100 से भी ज्यादा बार रक्तदान करने वाले दस रक्तदाता और सभी सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया है।

विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आज पुरुषों में मदन मोहन, आरटीएन हनीश सिंगला, जसमीत सिंह, राजू कुमार बजाज सतीश अदलखा, धर्मेंद्र कुमार मल्होत्रा, सुनील मस्ता, कैलाश नरूला और महिलाओं में डॉ रितिका भाटिया, श्रीमती हनु भारद्वाज, मधुलिका जैन, मोनिका यादव, श्रीमती निधि जैन सहित रोटरी क्लब, संत निरंकारी मंडल, सर्व सेवा समिति, श्री श्याम बाबा ट्रस्ट, श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल, श्री साई संदेश संस्था, सुधा रस्तोगी कॉलेज, सुपर स्क्रू, तेरापंथ युवक परिषद, गुरुद्वारा उतली तोचि साहेब, वैश समाज, विक्टोरा ऑटो, सेवा भर्ती, शिव शंकर सेवा दल, भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, अग्रवाल वैश समाज, अग्रवाल कॉलेज, अलायन्स क्लब, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया सहित अन्य कई संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम परम जीत चहल, रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत, सह सचिव पुरुषोत्तम सैनी, रेड क्रॉस संरक्षक विमल खंडेलवाल सहित अन्य कई अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com