Connect with us

Faridabad NCR

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट आईटीआई फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 जून। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट आईटीआई फरीदाबाद में रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय प्रधानाचार्य श्री भगत सिंह जी उपस्थित थे साथ में एनसीसी अधिकारी कैप्टन रविंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य श्री भगत सिंह ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को दुनिया भर के लोगों द्वारा मनाया जाता है। यह 14 जून, 1868 को कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन की सालगिरह पर मनाया जाता है। लैंडस्टीनर को एबीओ रक्त समूह प्रणाली की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रक्तदान जीवन बचाने वाला अनमोल दान है। किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य हो नहीं सकता। रक्तदान के प्रति जिस तरह से आज समाज में जागरूकता आई है। उससे कई लोगों को जीवन बचाने में हम सफल हुए हैं। अस्पतालों में खून की कमी के चलते यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाए, तो यह पूरे समाज के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने छात्रों से अपील की समय अनुसार रक्तदान अवश्य करें। आपका दिया रक्त किसी को नया जीवनदान दे सकता है।

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आईटीआई फरीदाबाद के एनसीसी कैडेट व छात्रों द्वारा 45 यूनिट रक्तदान किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com