Connect with us

Faridabad NCR

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया करीब 1 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 जून। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ ने आज शुक्रवार को भाटिया कॉलोनी को करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि की लागत से होने वाले कार्यों की सौगात दी है।

बता दें कि भाटिया कालोनी की गलियों को अब आरएमसी से बनवाया जाएगा। जबकि गलियों के निर्माण से पहले पीने के पानी और सीवर लाइन डाली गई है और जहां भी जरूरत होगी वहां कार्य जरूर कराएं जायेंगे।

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी है। बल्लभगढ़ विधानसभा को विकास कार्य के लिए जमकर पैसा दिया है।

उन्होंने इस अवसर पर भाटिया कॉलोनी वासियों के लिए खंडहर पड़े सामुदायिक भवन की जगह नया सामुदायिक भवन बनाने की भी घोषणा की। इस सामुदायिक भवन पर करीब डेढ़ करोड़ की लागत आएगी जिसका शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा।

हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम केनाल के साथ बनाई जाने वाली आरएमसी रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में भी करोड़ों रुपए हरियाणा सरकार द्वारा बल्लभगढ़ में खर्च किए गए  हैं। जिनमें बेटियों के लिए नए स्कूल भवनों की बात हो या फिर श्रीमती सुषमा स्वराज पीजी कॉलेज का निर्माण हो चाहे बल्लभगढ़ में डेढ़ सौ किलोमीटर लंबी आरएमसी से बनाई गई रोड हो। उन्होंने बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है, लगातार लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार से धनराशि लेकर आ रहे हैं।

इसके अलावा जल्द ही सैकड़ों करोड़ रुपये की धनराशि से बनने वाले मोहना रोड एलिवेटेड पुल का भी आधारशिला प्रदेश के मुख्यमंत्री रखेंगे।

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में विकास कार्य निरन्तर चले हुए हैं जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना उनका प्रथम  कर्म और धर्म है। इस अवसर पर भाटिया कॉलोनी निवासी नरेश पिट्टल सेठ, राजीव गोयल, बंसीलाल मेहता, अर्जुन मदीरत्ता, लाला तेजपाल गर्ग, संजय भाटिया, शगुन गर्ग, ललित जटवानी, पूरनलाल मेंदीरत्ता, प्रेम खट्टर, परिवहन मंत्री के भाई टिपर चंद शर्मा, निर्वतमान पार्षद हर प्रसाद गोड, लखन बेनीवाल, महावीर सैनी, प्रताप भाटी, बुद्धा सैनी, पारस जैन,संजय कुमार, अभिषेक दीक्षित, गजेंद्र वैष्णव, पीएल शर्मा, जितेंद्र बंसल, विपिन यादव सहित कॉलोनी के कई गणमान्य लोग व दुकानदार मौजूद रहे।

टेंडर प्रक्रिया में लगी हुई विकास कार्यों की सूची…..

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में लगी हुई विकास कार्यों में बल्लभगढ़ के वार्ड 40 की सुभाष कॉलोनी में गली नंबर 1 से लेकर 6 तक आरएमसी गलियां, इसके अलावा गली नंबर 9 से गली नंबर 16 तक आरएमसी गलियां, वार्ड 38 में 24 फुट रोड के पास चौहान वाली गली के आसपास की गलियां का निर्माण कार्य ,वार्ड नंबर 2 में मुजेसर गांव के सरकारी स्कूल से लेकर सराय चौपाल तक इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली गलियां और मुजेसर में सीवर लाइन का कार्य, मुजेसर गांव में आरएमसी से बनाई जाने वाली

करीब 10 गलियां की फाइल टेंडर प्रक्रिया में है। जो जल्द ही प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह कार्य कराए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि सेक्टर- 22 के दीनदयाल उपाध्याय पार्क पर भी करीब 1 करोड रुपए की लागत से सौंदर्यकरण के कार्य को पूरा कराए जाने ,बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में डिस्पोजल की कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए भी करीब ₹1 करोड़ की लागत के अलावा गांव रनाहेडा खेड़ा में बनाई जाने वाली सरकारी स्कूल की नई इमारत पर भी करीब 1 करोड रुपए की लागत की फाइल के साथ साथ सुभाष नगर में लगाए जाने वाले तीन ट्यूबेल के कार्य की फाइल भी टेंडर प्रक्रिया में चली हुई है। कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि जल्द ही यह टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूरा हो जाएगा और विकास कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा कराए जाएंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com