Connect with us

Faridabad NCR

गुरूद्वारा इन्द्र्रखेल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बन्नू बिरादरी द्वारा एन एच 5 स्थित गुरूद्वारा इन्द्र्रखेल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभ्ग 140 से अधिक लोगो के आँखों की जांच की गई और उन्हें चश्में व दवाई भी निशुल्क दी गई। इस मौके पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति रेनू भाटिया,वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा,पूर्व विधायक चन्दर भाटिया,फरीदाबाद बन्नू बिरादरी के प्रधान रमेश भाटिया,वरिष्ठ उपप्रधान झांगीराम आहूजा,उपप्रधान सतीश भाटिया,महासचिव सुदेश भाटिया,कोषाध्यक्ष कंवल नैन गांधी मौजूद थे। इस अवसर पर रेनू भाटिया ने कहा कि इस मौसम में आँखों को विशेष ध्यान देने कि जरुरत है। जागरूकता से ही बीमारियों को दूर किया जा सकता है। पूर्व विधायक चन्दर भाटिया और वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा ने कहा कि बरसात के मौसम में आँखों का विशेष ध्यान देना चाहिए. स्मोकिंग अल्कोहल पॉलुशन का आँखों पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। बन्नू बिरादरी के प्रधान रमेश भाटिया ने शिविर में पधारे लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आंखे भगवान की दिया हुआ नायाब तोहफा है जिसके हमें ध्यान रखना है। उन्होनें कहा कि सभी को और खासकर बच्चों को टीवी दूर से देखना चाहिए तथा बच्चों के हाथों से मोबाईल को दूर रखना चाहिए क्योकि टीवी व मोबाईल से निकलने वाली किरणे आंखों पर काफी दुष्प्रभाव डालती है। इस अवसर पर गुलशन भाटिया, प्रेम बांगा, राजेश भाटिया(कानपूर वाले), चौ रमेश भाटिया, चौ.गुलशन भाटिया, सतनाम सिंह मंगल, राधेश्याम भाटिया, प्रेम भाटिया, शेर सिंह भाटिय, संजय गांधी, सतीश कपूर, सतीश जुनेजा, प्रकाश गांधी, सुकेश भाटिया व अमन भाटिया मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com