Faridabad NCR
करीब 39 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम किया गिरफ्तार, चारो आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि वारदात 05 जून रात करीब 10 बजे की है। शिकायतकर्ता ने 12 जून को पुलिस को शिकायत दी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 31 में मुकदमा दर्ज किया गया था। वारदात के संदर्भ में डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों व एसीपी क्राइम श्री अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी राकेश सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम ने लूट में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसीपी क्राइम श्री अमन यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में विकास उर्फ विक्की, रवि, मनीष और मनीष सिंह का नाम शामिल है। आरोपी विकास उर्फ विक्की बल्लबगढ़ के आदर्श नगर का आरोपी रवि बल्लबगढ़ के गांव डीग का तथा आरोपी मनीष मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव खानपुर का एवं आरोपी मनीष सिंह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव दाउदपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच राकेश और उनकी टीम के एएसआई नवीन कुमार,अमित सिपाही बंटी, ललित, ईएसआई मुकेश कुमार की टीम ने लगातार रेड की जिसमें उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर,डीग,कोड, नोएडा व फरीदाबाद के आदर्श नगर, बल्लबगढ़ के कई स्थानों पर लगातार रेड कर आरोपियो को गाँव फज्जुपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामन आया कि मुख्य आरोपी विकास उर्फ विक्की पिछले 2 महिने से रेकी कर रहा था । चारो आरोपी एक दूसरे के दोस्त है। आरोपी रवि गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी विकास स्टेशनरी की दुकान पर, आरोपी मनिष कारपेंटर का तथा आरोपी मनिष पढने करता है। आरोपी विकास पहले वर्ष 2020 में आदर्श नगर में हुई 2.5 लाख की लूट में शामिल था।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया की चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर के 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर वारदात के संदर्भ में साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे और लूटे गए रुपए बरामद किए जाएंगे।