Faridabad NCR
कबाड़ी से योजना के तहत 90 हजार रुपए की लुट करने वाले 6 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश कुमार मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुन्दर सिंह की टीम ने अवैध हथियार से लुट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में नीरज,नीरज उर्फ आकाश,पवन ,कपिल, नरेश और विकास का नाम शामिल है। आरोपी नीरज, कपिल, नरेश, विकास, पवन व कपिल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छाता के रहने वाले है तथा आरोपी नीरज उर्फ आकाश पलवल जिले के गांव आलापुर के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ASI सुनील कुमार, HC अनुराग, सिपाही नसीब तिलक, सिपाही रिंकु ने आरोपी नीरज,नीरज उर्फ आकाश,पवन ,कपिल पहले 15 जून को थाना सेक्टर-58 के एरिया गांव झाडसेंतली से गिरफ्तार किया था। आरोपियो से पूछताछ में वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाइकिल, देसी कट्टा व 30000/-रु नगद बरामद किए गए है। आरोपी पवन और नीरज उर्फ आकाश को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। चारो आरोपियो को पूछताछ के बाद जेल भेजा चा चुका है। आरोपी नीरज वारदात का मुख्य आरोपी है जिसकी कबाडे की दुकान है। जिसने योजना के तहत शिकायतकर्ता (कबाडी)जिसकी कबाड़े की दुकान बाटा पर है को ताबां खरीदन के लिए बुलाया था। जिसन अपने साथियो के साथ मिलकर शिकायत कर्ता राजेन्द्र से 90000/-रु लुटने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियो ने लुट की योजना को पलवल रेलवे स्टेशन पर तैयार किया था। मुख्य आरोपी नीरज ने आरोपी विकास को देसी कट्टा दिया था। आरोपी देसी कट्टे के शेरगढ बस स्टेण्ड किसी अनजान व्यक्ति से 4000/-रु में वारदात को अंजाम देने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी नरेश औऱ विकास को सेक्टर-56 एरिया से गिरफ्तार किया था। दोनो आरोपियो को 1 दिन के पुलिस रिमांज पर लेकर दोनो आरोपियो से 5-5 हजार रुपए बरामद किए गए है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।