Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर मनाया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस : गोपाल शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :  23 जून। आज भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय अटल कमल पर भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों  और कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महा जनसंपर्क अभियान के लोकसभा सह संयोजक सोहनपाल सिंह,भाजपा जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, डॉ आर.एन सिंह,जिला सचिव मुकेश अग्रवाल,जिला कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र राघव,जिला विस्तारक मंजीत सिंह जांगड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीकरी पवन चौधरी, जिला मीडिया सह-प्रभारी राज मदान,महिला मोर्चा जिला महामंत्री ममता राघव,निवर्तमान पार्षद एडवोकेट छत्रपाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सत्येन्द्र दुग्गल व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

गोपाल शर्मा ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचारों और उनके जीवन दर्शन पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रधानमन्त्री जवाहरलाल नेहरू के हस्तक्षेप के चलते जम्मू कश्मीर का भारत में पूरी तरह से विलय नहीं हो पाया, जिसके फलस्वरूप श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर राज्य का अलग संविधान व धारा 370 के ख़िलाफ़ अपनी आवाज उठाई। डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान, दो संविधान का खुला विरोध किया। 1953 में कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की और जम्मू कश्मीर के सम्पूर्ण विलय के लिए एक आंदोलन किया। इस आंदोलन के चलते भारत भर में एक नारा गूँज गया कि– एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान: नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे। उन्होंने 11 मई, 1953 में जम्मू कश्मीर में बिना सरकार की अनुमति के प्रवेश ले लिया। तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में धारा 370 को तोड़कर जम्मू कश्मीर का भारत में सम्पूर्ण विलय कर उनका सपना साकार किया।

ज़िला महामंत्री मूल चन्द मित्तल ने कहा कि देश के एकता और अखंडता के लिये डॉक्टर श्यामा प्रसाद ने अपना सर्वस्व  अर्पण कर दिया। जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी…वो कश्मीर हमारा है, वो कश्मीर हमारा है…वो सारा का सारा है, जिस जम्मू कश्मीर के सम्पूर्ण विलय के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपने प्राणों की आहुति दी, लगभग 65 साल बाद अगस्त 2019 में देश  के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 को सदा के लिये समाप्त कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद जी के जम्मू कश्मीर के सम्पूर्ण विलय के सपने को साकार किया। जो आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

जिला महामंत्री आर.एन सिंह ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में फरीदाबाद जिले के सभी मंडलों में बूथ स्तर पर मनाया है। हम सभी को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन से सीख लेनी चाहिए जिस प्रकार उन्होंने अपना सर्वस्व देश और समाज के लिए लगाया है उसी प्रकार हमें भी देश हित और समाज हित में कार्य करना चाहिए।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com