Connect with us

Faridabad NCR

मीडिया विभाग में ’’कंटेंट राइटिंग’’ विषय पर हुई वर्कशॉप

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 जून। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत संचालित समर इंटर्नशिप 2023 में कंटेंट राइटिंग एंड कंटेंट क्रिएट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की विशेषज्ञ वरिष्ठ पत्रकार मूर्ति दलाल रहीं। जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रिंट मीडिया संबंधित जानकारी देते हुए अभ्यास भी कराया।
समर इंटर्नशिप का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है। अखबार के लेआऊट, फ्रंट पेज पर इम्पोर्टेन्ट खबर, स्पोर्ट्स पेज, पेज-3 से संबंधित जानकारी दी और शब्द विन्यास, भाषा शैली, समाचार में 5 डब्लू का महत्व समझाते हुए कंटेंट की ताकत से रूबरू कराया।
डिजिटल स्टूडियो में आयोजित वर्कशॉप के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मूर्ति दलाल का असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सोनिया हुड्डा द्वारा सैपलिंग एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मूर्ति दलाल ने कंटेंट क्रिएटर कार्यशाला में सर्वप्रथम विद्यार्थियों को स्वयं को प्रस्तुत करने के तौर तरीके समझाए। उसके उपरांत उन्होंने सभी विद्यार्थियों से ज्वलंत मुद्दे पर एक समाचार लिखने के लिए बोला। उस समाचार में छात्रों द्वारा दिये गए हैडिंग, सबहेड और इंट्रो में अवांछनीय शब्दों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। समाचार और विज्ञापन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यशाला के अंतिम सत्र में शब्द विन्यास, भाषा शैली, समाचार में 5 डब्लू का महत्व समझाते हुए खबरें लिखने का अभ्यास भी कराया। इसके अतिरिक्त कंटेंट  की महत्ता के बारे में बताया कि किस तरह आप सफल कंटेंट राइटर बन सकते हैं। मीडिया के तीनों प्लेट फॉर्म  प्रिंट मीडिया,  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और न्यू मीडिया में कंटेंट की अनिवार्यता एवं महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक अभ्यास कराया।
संचार एवं मीडिया प्रोद्योगिकी विभाग डीन प्रोफ़ेसर डॉ पूनम सिंघल एवं विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह की व्यावहारिक ज्ञान वाली कार्यशाला का आयोजन होता रहेगा ताकि मीडिया विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपोज़र मिलता रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सोनिया हुड्डा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ताबिश, प्रोडक्शन सहायक रामरस पाल सिंह, वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com