Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 जून। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल और वाईस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता के निर्देशानुसार श्री विक्रम सिंह उपायुक्त एवम अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं अवैध व्यापार दिवस के उपलक्ष में सप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज शनिवार को गाँव बहादुरपुर में आयोजित किया गया। जहां ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी फ़रीदाबाद के सचिव श्री बिजेंद्र सोरौत की मौजूदगी में नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया । जिसमे ग्रामवासियों को नशे की बुराइयो से अवगत कराया गया तथा इनसे बचाव के बारे में अवगत कराया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बिजेन्द्र सोरौत सचिव ने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा करना किसी भी दृष्टि से अच्छा नही है। नशा करने से व्यक्ति का मानसिक, शारिरिक, पारिवारिक,आर्थिक, सामाजिक रूप से पतन होता है इसीलिए ना नशा स्वयं करे औऱ ना ही किसी को नशे के लिए कहे। अटाली निवासी कर्मवीर कालीरमन ने गीत व रागनी के माध्यम से लोगो से आह्वान करते हुए नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया। पुरषोत्तम ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी ने रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा जनकल्याण मे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ज्योति गुम्बर, परियोजना निदेशक, रैड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र ने सेक्टर 14 मे सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अनुदान के तहत चलाये जा रहे नशामुक्ति केंद्र के बारे बताया कि इस केंद्र में भर्ती लोगो मनोवैज्ञानिक तरीके से नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता।
जनकराज कालिया योग प्रशिक्षक ने बताया कि केंद्र में भर्ती लोगो को नियमित रूप से योग क्रिया करवाई जाती है जो नशामुक्ति के प्रति मानसिक रूप लोगो को तैयार करती है। दर्शन भाटिया मास्टर ट्रेनर ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति तथा कृत्रिम श्वास विधि (सी पी आर) की प्रयोगात्मक तरीके से जानकारी की। अंत मे गाँव के सरपंच रविन्द्र सिंह ने ग्रामीणों की तरफ विभिन्न उपयोगी जानकारी देने के लिए ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य मे भी उनके गाँव में विभिन्न जागरूकता शिविरो का आयोजन करने पर भरपूर सहयोग दिया जाएगा
इस अवसर पर गाँव बहादुर पुर के मौजिज व्यक्ति मास्टर महरबान सिंह, मास्टर छत्तर सिंह, पंडित देवीराम, देवेंद्र सिंह, सूरज सिंह नम्बरदार, अनिल कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।