Faridabad NCR
भाजपा जिला महामंत्री ने गौरवशाली भारत रैली में शामिल होने के लिए वाहनों के काफिले को किया रवाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला क्षेत्र के गदपुरी टोल प्लाजा पर आयोजित होने वाली भाजपा की गौरवशाली भारत रैली में शामिल होने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा ने सेक्टर-81 स्थित अपने कार्यालय से वाहनों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दर्जनों वाहनों में सैकड़ों लोग पूरे जोर और उत्साह के साथ रैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिंदाबाद, कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद ,देवेन्द्र चौधरी ज़िंदाबाद, भाजपा पार्टी ज़िंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि भाजपा ने नौ सालों में देश और प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जहां भारत पूरे विश्व में सर्व शक्ति बना वहीं हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाईयों को छूआ। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकारों ने किसान, मजदूर, गरीब सहित हर वर्ग के हितों के लिए इतनी योजनाएं क्रियान्वित कर दी है कि आज देश व प्रदेश का विपक्ष पूरी तरह से मौन है, उनके पास सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। श्री गोल्डी ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के संयोजन में आयोजित गौरवशाली भारत रैली फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी रैली साबित होगी और इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद सहित हरियाणा को विकास की नई सौगातें देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से आज फरीदाबाद अपना खोया हुआ स्वरूप हासिल कर रहा है, इस जिले को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला और जो नहरपार कभी अविकसित होता था, उसे नया स्वरूप देने का कार्य भी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ही जाता है और यही कारण है कि आज नहरपार का क्षेत्र ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है और इसी विकास की बदौलत कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाएंगे। इस मौके पर युवा भाजपा नेता रंजीत रावल, आशीष माटा, मनीष बत्रा, सागर दुआ, विकास शर्मा, कपिल कालिया, मनीष चौधरी, अभिषेक खनेजा, प्रवेश चंदीला, आदेश भड़ाना, दीपांकर आहुजा, पवन शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।