Faridabad NCR
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर बलराज व आरएएफ टीम ने गांव अनंगपुर एरिया में निकाला फ्लैग मार्च
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत सूरजकुंड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज व उनकी टीम ने आरएएफ बटालियन के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर उनके साथ D-194, RAF बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट सरस्वती नन्दन, निरीक्षक अनिल पूनिया, महिला निरीक्षक रुकमणी देवी सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना सूरजकुंड एरिया में लोगों में कानून व्यवस्था के मद्देनजर आज थाना एरिया में पड़ने वाले गांव आनंगपुर में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज के साथ आरएएफ बटालियन के सहायक कमांडर व उनकी टीम भी मौजूद रहे। यह फ्लैग मार्च गाँव अनंगपुर में निकाला गया जिसमे पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि समाज को एक अच्छी दिशा में लेकर जाएं। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी भी दी।