Connect with us

Faridabad NCR

माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा कुपोषण से मुक्ति हेतु FRU सेक्टर -30 सेंटर पर “सुपोषित माँ” अभियान योजना के द्वारा किया वितरण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 जून। ट्रस्ट द्वारा ‘चौथी बार ‘सुपोषित आहार’ की किट वितरित की गई। एफ आर यू सेक्टर-30) इस कार्यक्रम का संचालन- कार्यक्रम संयोजक आशु झंवर ने किया ।इसमें 180 गर्भवती महिलाओं और 32 टीबी मरीजों को सुपोषित आहार की किट प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में 225 लोगों को सुपोषित आहार के पैकेट भी वितरित किये गए। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एफ आर यू सेक्टर 30 की संचालिका ” डा. ज्योति शर्मा एवं डॉ. रीता का स्वागत कार्यक्रम संयोजक,- आशु झंवर एव संगीता आगीवाल ने किया।
कार्यक्रम में समाज सेवी विमल खंडेलवाल ने सुपोषित आहार के महत्व एवं जरूरत के बारे में बताया। महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के माध्यम से बहुत ही सुंदर कार्य या जा रहा है उसके लिए बहुत-बहुत साधुवाद।
यह योजना मेसर्स क्रिलोस्कर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड पीतांबरा ग्रेनाइटस प्राइवेट लिमिटेड ए बी एम इंटरनेशनल लिमिंटेड,बागला ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सीएसआर फंड से प्राप्त धन राशि से किर्यान्वित है.

इस कार्यक्रम के संयोजन में सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल आगीवाल, सचिव, श्रवण मिमानी, श्रीमतीनीतू भूतड़ा, आशु झंवर, सह -संयोजक श्वेता आगीवाल उपाध्यक्ष डॉ. अरुण माहेश्वरी, डी के महेश्वरी, दिलीप जाजू, विमल माहेश्वरी, मनमोहन सोमानी, डॉ. अरुण माहेश्वरी, रामनिवास भूतड़ा, विमल खंडेलवाल, नन्द किशोर झंवर, नवरतन बियानी वेद प्रकाश खंडेलवाल, दिलीप जाजू, गोपी सोमानी एवं उमाशंकर, धीरज चितलांग्या एवं महिला मंडल की अध्यक्षा पुष्पा झंवर की अगुआई में सीमा माहेश्वरी, रीता राठी, सुमन सोढानी, सोनम दुजारी, सोनिया भट्टड़, निर्मला चितलांग्या, पूनम मोहता, कंचन जी चांडक ने भरपूर सेवा दान दिया। का योगदान सराहनीय रहा सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सुपोषित माँ अभियान हमारी भावी पीढ़ियों को स्वस्थ बनाए रखने का एक विशेषअभियान है।
सुपोषित माँ अभियान” देश में गर्भवती महिलाओं के लिये लाभकारी सिद्ध होगा।
इसका लक्ष्य गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों का पर्याप्तपोषण और उनका संपूर्ण विकास सुनिश्चित करना है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com