Faridabad NCR
पूर्व प्रधान एडवोकेट एल एन पाराशर ने दूसरी बार, एसोसिएशन कर्मचारियों एवं लॉयर्स चैंबर सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण किया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 1 जुलाई। आज फरीदाबाद लॉयर्स चैंबर्स नंबर 382 में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एलएन पाराशर ने बार कर्मचारियों एवं लॉयर्स चैंबर के सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण किया उन्होंने एक 25 kg का पैकेट तैयार कर सभी को दिया जिसमें 10 किलो आटा 5 किलो बासमती चावल एवं 4 किलो दाल 1 किलो चीनी, 1 किलो सरसों का तेल,1 किलो नमक था जिसे पाकर सभी कर्मचारी बहुत खुश दिखाई दिए,
आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि अभी कुछ दिन पूर्व भी राशन वितरण किया था इसी कड़ी में आज कर्मचारियों को पराशर जी ने इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए पुनः इन्हें राशन वितरण किया।
एडवोकेट पराशर से बात करने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ दिनों बाद ही युवा वकीलों को पुनः 17वीं बार पुस्तक वितरण करेंगे, उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन के जिन कर्मचारियों का बीमा पॉलिसी 6 लाख की कराई गई थी उन्हें वह पुनः रिन्यू करवाने जा रहे हैं, इस बार यह पॉलिसी 7 लाख की की जाएगी,
उन्होंने यह भी बताया कि 5 जुलाई से युवा वकीलों के लिए कोचिंग क्लासेस शुरू की जाएंगी जिससे युवा वकीलों को बहुत फायदा मिलने वाला है,
उन्होंने यह भी कहा कि वह अरावली की लड़ाई के साथ-साथ अब फरीदाबाद नहर पार बिल्डरों के हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी आवाज उठाएंगे, और वह जल्द ही इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, इस मौके पर उनके साथ मौके पर लोकेश पाराशर, विष्णु भगवान, शिव कुमार पाराशर,सचिन पराशर ,संजीव कुमार संजीव तंवर, हितेश पाराशर दीपक शर्मा, ऋषि बृजमोहन, अनिल अधाना ,अवनीत अधाना, सुमित नागर ,वरुण कपासिया , नवीन भाटी, सोमदत्त शर्मा, साहिल चंदीला ,नितेश पराशर सुधाकर पांडे, हिमांशु डबास, एन एस मान मुख्य रूप से मौजूद रहे।