Faridabad NCR
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता में त्रिवेणी पौधारोपण कार्यक्रम का अहम किरदार: बीईओ महेंद्र सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 जुलाई। हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे “त्रिवेणी पौधारोपण कार्यक्रम” के अंतर्गत आज बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ महेंद्र सिंह द्वारा राजकीय मिडिल स्कूल बुखारपुर तथा चंदावली विद्यालय में पीपल, बरगद और नीम के पेड़ का पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के स्टाफ और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे सच्चे हितैषी और सच्चे मित्र हैं। कुछ पालन-पोषण के बदले यह न केवल हमें, बल्कि हमारे आने वाली पीढ़ी को भी जीवन पर्यंत ऑक्सीजन के रूप में जीवनदायिनी सांसे तथा और भी बहुत कुछ देते हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक व इसके लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। इसी के चलते स्कूलों में विद्यार्थियों तथा स्कूल स्टाफ द्वारा विधालय में पौधे लगाए जाएँगे। विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति गंभीर बनाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है। जिसमें जिले के सभी स्कूलों में त्रिवेणी लगाने के निर्देश दिए हैं। त्रिवेणी में नीम, बरगद व पीपल के पौधे लगाए जाते हैं। जिले में सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम करवाया जाएगा।
पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह के साथ विद्यालय प्रमुख सुनीता कर्दम, कुलदीप, ज्योति, गुरमीत कौर, शांति देवी, रंजीत सिंह, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।