Faridabad NCR
संजना टूल्स कम्पनी का पूर्व कर्मचारी ही लूट का मास्टर माइंड निकला, 3 आरोपी गिरफ्तार, कम्पनी के मालिक को बंधक बना कर की थी लूट
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : संजना टूल्स कंपनी में हुई लूट के मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा, डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा मामले में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 राकेश सिंह की टीम ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
एसीपी क्राइम श्री अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में कृष्णा,शैलेंद्र कुमार उर्फ पहलवान(38) तथा इरशाद उर्फ सनी का नाम शामिल है। आरोपी कृष्णा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव फरसोटी का, आरोपी शैलेंद्र कुमार उर्फ पहलवान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव फरसोटी का तथा आरोपी इरशाद उर्फ सनी रोहतक जिले की एकता कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से 02 जुलाई को दिल्ली के भाटी माइंस से गिरफ्तार किया। आरोपियों को 03 जुलाई को माननीय न्यायालय में पेश करके आरोपियों का पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्णा एक वर्ष पहले इसी कंपनी में काम करता था, जिसको कंपनी के संबंध में पूर्ण जानकारी थी। लूट की वारदात की योजना शैलेंद्र कुमार ने बनाई थी। आरोपी अभी तक करीब 8 साल जेल में काट चुका है। आरोपी अभी 2 महिने पहले ही जेल से आया था। आरोपी कृष्णा ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। जिसमें आरोपी मौके से कम्पनी मालिक की स्कूटी, फोन, तार के बंडल, सीसीटीवी डीवीआर सहित अन्य सामन की लूट की थी। आरोपियों ने लूट की वारदात का सामान बरामद कराया। आरोपी कृष्णा तथा शेलेन्द्र इससे पहले भी लूट के जुर्म में जेल जा चुके हैं। आरोपी इरशाद उर्फ सनी स्टोरी लिखने का काम करता था। आरोपी अभी लूट की वारदात पर स्टोरी लिखना चहाता था। आरोपी इस लिए ही लूट की वारदात में शामिल हुआ था। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की सौरव गिरफ्तारी बकाया है जो कि आरोपी सौरव फिलहाल नहूं जेल में बंद है। आरोपी सौरव को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारण्ट पर लिया है। आरोपियो से स्कूटी, तांबा तार के 2 बण्डल तथा 10000/-रु नगद बरामद किए गए है। आरोपी सीसीटीवी डीवीआर को उखाड़ ले गए थे वह भी बरामद कर लिया गया है आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।