Faridabad NCR
हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत डीसीपी नरेंद्र कादियान ने पुलिस बल के साथ थाना धौज एरिया में पैदल मार्च निकालकर सुनी आमजन की समस्याएं
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादयान ने अपनी टीम के साथ धौज के एरिया में पैदल मार्च निकालकर आमजन से पुलिस कार्यों के बारे में फीडबैक लिया तथा उनकी समस्याएं सुनी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी एनआईटी ने आज पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस पैदल मार्च का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच तालमेल बिठाकर समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकालने पर आपराधिक किस्म के व्यक्ति के मन में पुलिस का खौफ पैदा होता है और वह अपराधिक गतिविधियां अंजाम देने से डरता है। यह पैदल यात्रा धौज थाने से शुरू होकर गांव धौज, धौज मार्किट होते हुए, आलमपुर, सिरोही होते हुए गांव खोरी जमालपुर से होते हुए जाकर समाप्त की गई। डीसीपी द्वारा निकाले गए पैदल मार्च में उन्होंने आमजन के साथ बातचीत की लोगो को नशा से बचने के उपाय बताए। बच्चो को अपने स्वास्थ के लिए खेलों में भाग लेने की बात कही। उन्हने कहा की खेलकूद पर ध्यान देना चाहिए प्रत्येक गांव से वालिबाल की टीम तैयार करने बारे बताया गया। इससे बच्चो का स्वास्थ भी ठीक रहता है और समय भी सही उपयोग में आता है। इसके साथ लोगो को साइबर अपराध के सम्बंध में जागरुक किया की हमें लालच में आकर किसी भी प्रकार से ठगी का शिकार नही बनना है। लोग को साइबर ठग लाटरी, Amazon, Flipkart, Snap Deal एवं Meesho ईत्यादी के ऑफर का लालच देकर वारदात को अंजाम देते है। ठग आरोपी लोगो से एनी-डैस्क, रैस्ट डैस्क एप्प डालनलोड कराकर साइबर फ्रॉड की वारदातो को अंजाम देते है। वारदात होने पर पुलिस की सहायता के लिए तुरंत 1930 पर कॉल कर सहायता ले सकते है। इसके साथ ही पुलिस के कार्यों के बारे में फीडबैक लिया तथा उनकी समस्याएं सुनी। यह पैदल मार्च फरीदाबाद के विभिन्न एरिया में अलग-अलग समय पर आयोजित किया जाएगा और आमजन को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करके शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना सुनिश्चित किया जाएगा। पैदल मार्च के दौरान डीसीपी ने आमजन को सामाजिक शांति व्यवस्था कायम रखने तथा भाईचारे की भावना बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज में रह रहे नागरिक पुलिस का सहयोग करके शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने में पुलिस की मदद कर सकते हैं। इससे न केवल पुलिस को सहयोग मिलेगा बल्कि शहर में अपराधिक वारदातों पर भी लगाम लगेगी। इसलिए आमजन पुलिस से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत 112 पर दें ताकि पुलिस समय पर कार्यवाही करके कानून व्यवस्था को कायम रख सके।