Connect with us

Faridabad NCR

पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग : अजय गौड़

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-18 स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में डा. अंबेडकर युवा संगठन भीम बस्ती द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व राजनीतिक सचिव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ ने शिरकत करके पौधारोपण किया। इस दौरान विभिन्न किस्मों के फूलों एवं छायादार पौधे रोपे गए। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अजय गौड़ ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इनसे हमें जहां आक्सीजन मिलती है वहीं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी पेड़-पौधों का अह्म योगदान होता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बढ़ता प्रदूषण मानव जाति के लिए हानिकारक बना हुआ है और इस प्रदूषण का अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर ही शुद्ध रखा जा सकता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री गौड़ ने कहा कि अब जब मानसून का समय चल रहा है तो ऐसे में पौधे जल्द पनपते है इसलिए हम सभी को अपने घरों के आसपास एवं खाली जगहों पर अधिक अधिक पौधे लगाकर उनकी पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए तभी पर्यावरण के बिगड़ते स्तर का संतुलन किया जा सकता है। इस अवसर पर डा. अंबेडकर युवा संगठन भीम बस्ती के प्रधान पुनीत गौतम, त्रिवेदी,सतेंद्र दुग्गल,देशराज ,ओमप्रकाश,पतराम,प्रेम, प्रमोद कुमार, भाजपा नेता शोभित अरोड़ा, गुरजीत सिंह,यश जाजोरिया, रमेश जांगड़ा,देवेंद्र गर्ग,मूलेश श्रीवास्तव,गौरव,राहुल रात्रा,राजन शर्मा,उमेश,जतिन तंवर,राहुल,रंजीत,सनी सभी ने एक एक पौधा लगाकर उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करने का प्रण लिया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com