Faridabad NCR
फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन में लगाया गया रक्तदान व स्वास्थय जांच शिविर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन द्वारा रक्तदान व स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन एनएच-5 मार्किट स्थित संस्था के बारात घर में किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन के सरंक्षक एवं पूर्व मंत्री ए.सी चौधरी उपस्थित थे। इसके अलावा प्रधान गुलशन सहगल,महासचिव मुकेश मल्होत्रा,कोषाघ्यक्ष संदीप गेरा,संगठन सचिव प्रदीप मल्होत्रा,संयुक्त सचिव राजेश गौसांई,उपप्रधान सुरेन्द्र सिंह,नवजीवन गौसांई,बंसीलाल कुकरेजा,विजय भाटिया,लायंस क्लब प्रधान संजीव ग्रोवर,आर.के चिलाना,जगनशाह,ललित हसीजा,मोहन सिंह भाटिया,राकेश भाटिया,संजीव ग्रोवर प्रधान लायंस क्लब,महेश,संजय भाटिया,विमल खण्डेलवाल,बिजेंन्द्र सौरोत रेडक्रास सचिव,विरेन्द्र गौड वाईस पैट्रन रेडक्रास,गुलशन बगा,अनिल कुमार अरोड़ा,ज्वाला प्रसाद,लक्खा सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर रक्तदाताओं का हौसंला बढ़ाते हुए पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नही एकमात्र साधन स्वयं हम मानव ही है, रक्त की आवश्यकता दुर्घटनाओं या बीमारी में रक्त बदलने में, चोट लगने पर सदमे के इलाज के समय, दिल की शल्य चिकित्सा या दिल के प्रत्यारोपण के समय, कैन्सर व अनीमिया के रोगियों के इलाज में, बच्चे के जन्म के समय, नवजात शिशु की जटिल बीमारियों के उपचार में एवम् बच्चों की थेलेसिमिया तथा हिमोफिलिया जैसी जेनेटिक बीमारियों के उपचार व निदान के लिए निरन्तर पडती रहती है। गुलशन सहगल,मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है जिसके माध्यम से कई जिन्दगीयां बचाई जा सकती है। इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होनें कहा कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जिन्दगी बचाई जा सके। शिविर को लगाने में डिवाईन ब्लड बैक के संजय भाटिया,राजन वर्मा और क्लोव डेंअल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार,सुरेन्द्र जयसवाल,जेएम कोहली,भारत भूषण भसीन,सतीश साहनी,सुनील अरोड़ा,अशोक चोपड़ा,चमनलाल सहगल,सुनील तलवार,सतप्रकाश,राकेश मेहरा,अनिल अरोड़ा की विशेष उपस्थिति रही।