Connect with us

Faridabad NCR

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारी बरसात को लेकर जिला वार प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ विडियो कान्फ्रेंस के जरिए बैठक की

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 जुलाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सोमवार को भारी बरसात की स्थिति से उत्पन्न होने वाली सम्भावित जन समस्याओं को लेकर जिला वार प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं भी लोगों को खाने पीने व रहने की व्यवस्था की जानी है उसे तुरंत सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने स्वयं जिला वार उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को बाढ़ नियंत्रण के बेहतर से बेहतर इंतज़ाम करने के आदेश दिए व कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

वहीं डीसी विक्रम सिंह ने विडियो कान्फ्रेंस के बाद बैठक में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इलाके से नोडल अधिकारी विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल करके तुरंत जन शिकायतों का निपटान करना सुनिश्चित करें।

बता दें कि हरियाणा में हो रही रिकॉर्डतोड़ बारिश को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था करें। अपने-अपने जिलों में और शहरों में ड्रेनेज व्यवस्था की सफाई करवानी सुनिश्चित करें। ताकि संभावित भारी बारिश की के मद्देनजर उनके जिलों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आमजन को ना हो। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। साथ ही हरियाणा सिविल सचिवालय में इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। मीटिंग में पूरे प्रदेश में बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति सीएम समीक्षा कर रहे थे। मीटिंग में रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट, गृह विभाग, अर्बन लोकल बॉडी और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में सीएम के साथ मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, प्रधान सचिव वी उमाशंकर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

डीसी विक्रम ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि फरीदाबाद में जिला में यमुना क्षेत्र के गांव को अलर्ट पर ले लिया गया है। जबकि वर्तमान में हालात सामान्य हैं और आने वाले समय में भी जिला फरीदाबाद में पूरा नियंत्रण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल यमुना में 10000 क्यूसेक पानी है और 250000 क्यूसेक पानी तक नियंत्रण में रहता है। इसके अलावा अधिक पानी आने पर सभी विभागों के अधिकारियों का आपसी तालमेल बना लिया जाएगा और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट सहित उनके रहने व खाने-पीने सहित तमाम सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएंगी।

डीसी विक्रम ने कहा कि यमुना क्षेत्र के गांव कॉलेज पर ले लिया गया है और इसके अलावा फरीदाबाद की कुछ कॉलोनियों को भी अलर्ट पर उन लोगों को सुनिश्चित कर दिया गया है। डीसी विक्रम ने आगे कहा कि फरीदाबाद शहर में बारिश की वर्षा के पानी को बाहर फेंकने के लिए 55 डिस्पोजल अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए हैं और वहां पर बिजली व जनरेटर सहित तमाम सुविधाएं पुख्ता की गई है। वीडियो कांफ्रेंस के बाद उपायुक्त डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को दिशा निर्देश के देते हुए कहा कि एमसीएफ, स्मार्ट सिटी, पुलिस, प्रशासन व ट्रैफिक विभाग के अधिकारी अपने-अपने इलाकों में मुस्तैद रहे। जहां जिनको जो भी जरूरत है उसके बारे में उन्हें तुरंत अवगत कराएं। ताकि यथाशीघ्र उस समस्या का समाधान किया जा सके। वहीं डीसी ने कहा कि बिजली व पानी निकासी की समुचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें।

जिला फरीदाबाद में जहां बिजली की तारे झूल रही है और तारें ढीली हैं उन्हें तुरंत टाइट किया जाए और खुले तारों को बिजली विभाग के अधिकारी तुरंत कंट्रोल करना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम ने कहा कि डिस्पोजल व अंडर पास पर पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी 24 घंटे मौजूद रहना सुनिश्चित करें।

डीसी विक्रम ने अलग-अलग क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें अपने-अपने इलाकों के बारिश से संबंधित अन्य तमाम मूलभूत जनहित सुविधाओं की वास्तविक जानकारी समय समय पर लेना सुनिश्चित करें। वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीसीपी हर्षवर्धन, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ तिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, डीडीपीओ राकेश मोर, डीआरओ विजेंद्र राणा सहित एमसीएफ, स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद महा प्राधिकरण निगम, नेशनल हाईवे सहित तमाम विभागों के तकनीकी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com