Faridabad NCR
आरोपी जंगली और बिल्ला से पुलिस रिमांड के दौरान अपहारण की गई लडकी और उसकी मां को देहरादून से किया बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हिमांशु उर्फ जंगली, मनोज उर्फ बिल्ला को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो को मामले में अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
गिरफ्तार आरोपियो में हिमांशु उर्फ जंगली, मनोज उर्फ बिल्ला दोनों भाई है। आरोपी मूल रुप से सोनीपत के रहने वाले है। आरोपी पिछले 40 साल से बल्लबगढ़ की नत्थु कॉलोनी में रह रहे है। आरोपियो से पूछताछ के दौरान अपहारण की गई लडकी और उसकी मां को देहरादून के राजपुरा रोड़ से बरामद किया गया है। बरामद लडकी और उसकी मां को लडकी के पिता विकास औऱ परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियो ने पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाया फिर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर बैंक में खाते खुल बाए। जिसमें आरोपियो के ICICI BANK ,HDCF BANK और AXIS BANK में खाते खुलवाकर डेबिट कार्ड बनबाए। आरोपियो ने RIP VISA SIGNATURE CARD, MASTERCAR, DEBIT VISA CARD औऱ CLUB VISTARA VISA INFINITE CARD बनबाए। आरोपियो ने अपने आधारकार्ड को शौर्य वीर पुत्र चन्द्र भान के निवासी कृष्णा कॉलोनी गुरुग्राम के नाम पर तथा पासपोर्ट को भी शौर्य वीर के नाम पर बनवाया था जिसकी वैधता 17 जनवरी 2027 तक है। जिसको आरोपियो ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय दिल्ली से बना हुआ है। पासपोर्ट पर फोटो हिमांशु का लगा हुआ है। आरोपी ने फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर बैंक खाता और पेनकार्ड और डेबिट कार्ड बनवा रखा है। आरोपी मनोज उर्फ़ बिल्ला के कब्जे से एक इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस मनोज निवासी नात्थू कॉलोनी बल्लभगढ़ अथॉरिटी से बना हुआ है। जिसकी वैधता 30 अगस्त 2027 तक है। आरोपी का आधार कार्ड रणविजय पुत्र चन्द्र निवासी कृष्णा कॉलोनी गुरुग्राम के नाम पर है। आरोपी के पासपोर्ट पर रणविजय के नाम बना हुआ है जिसपर फोटो मनोज का लगा हुआ जिसकी वैधता 2026 तक है। जो क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय दिल्ली से बना हुआ। आरोपियो के नकली दस्तावेज का खुलासा आरोपियो की स्कूल के सर्टीफिकेट से हुआ है। आरोपी फर्जी दस्तावेज से विदेश Bangkok, Dubai, Baali (Indonesia), Singapore व Malaysia का भ्रमण कर चुके हैं। आरोपियों को मामले में पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।