Connect with us

Faridabad NCR

अभाविप ने 75वें स्थापना दिवस अमृत महोत्सव पर किया प्रतिभा सम्मान समारोह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद द्वारा महाराणा प्रताप भवन में विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन। प्रांत संयोजक सोशल मीडिया संयोजक रवि पाण्डेय ने बताया प्रतिभा सम्मान समारोह में 80 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं, खिलाड़ी एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मान पत्र एवं मेंडल देकर सम्मानित किया गया एवं शोभायात्रा, प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य वक्ता प्रांत मंत्री माधव रावत ने कहा कि अभाविप ने अपने स्थापना काल से छात्रों तथा राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। अपनी 75 वर्षों की यात्रा में अभाविप ने एक लंबा रास्ता तय करते हुए देश को राजनीति, पत्रकारिता, शिक्षा आदि क्षेत्रों में कार्य कर रही चरित्रवान तथा देश के बारे में सोचने वाली पीढ़ी तैयार की है। हम आने वाले वर्षों में देश व मनुष्यता के लिए नई पीढ़ी के साथ नई ऊर्जा द्वारा अच्छा कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। जिला संयोजक गायत्री राठौड़ ने छात्र शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को जागरूक होना चाहिए।समाज को पता होना चाहिए कि आज से 75 साल पहले जिन‌ छात्रों के बारे में कोई सोचता नहीं था।आज आने वाले समय में उन छात्रों की देश को जरूरत है, इस लिए हर कालेज कैम्पस में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता राष्ट्रवादी सोच को जागरूक करने के लिए वन्देमातरम, भारत माता की जय की जय घोष करते हैं।‌ कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर सरोज कुमार ने कहा कि हम सबको मिलकर भारत को विश्वगुरु बनाने पर जोर देना होगा। अपने आप को एक लिडर के रूप में तैयार करना होगा। जिसमें नगर कार्यकारिणी धोषणा जिला प्रमुख सरोज कुमार ने की। फरीदाबाद विभाग संगठन मंत्री मंजीत ईगराह ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा एबीवीपी राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के लिए कार्यरत है। आशा करते हैं कि आप सभी नवनियुक्त कार्यकर्ता छात्र-हित राष्ट्र-हित के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर रमन परासर, सुमित यादव, पारस चौधरी, सिद्धार्थ सिंह, रितु सैनी, तेजस्विनी, कशिश, मनीषा, खुशबू, शोभित सिंह, संदीप श्रीवास्तव, एम एस नागर, सुरज प्रधान समेत अनेक छात्र छात्राएं शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com