Connect with us

Faridabad NCR

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को महिला थाना सेंट्रल ने पुणे से किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता व उनकी टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को पुणे से धर दबोचा है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तुशांत है जो फरीदाबाद के ओल्ड थाना एरिया का रहने वाला है। मई 2023 में महिला थाना सेंट्रल में दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह हिमाचल की रहने वाली है और वह नौकरी की तलाश में 2019 में फरीदाबाद आई थी। वह किराए पर कमरा लेकर रहने लगी जहां पर आरोपी उसके पड़ोस में रहता था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उससे बातचीत करने की कोशिश करने लगा परंतु उसने मना कर दिया तो आरोपी लड़की से बातचीत करने के लिए उसके पीछे पीछे आने लगा और बहला-फुसलाकर उससे बातचीत करने के लिए राजी कर लिया। धीरे-धीरे बातचीत करते करते आरोपी ने लड़की के साथ नजदीकियां बढ़ा ली। इसके पश्चात आरोपी ने पीड़ित लड़की से कहा कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है शादी का झांसा देकर आरोपी ने लड़की के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके कुछ समय पश्चात लड़की ने जब उसे शादी के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि एक बार उसकी नौकरी लग जाए तो वह अपने घरवालों के साथ शादी की बात करेगा। इसके पश्चात सितंबर 2022 में आरोपी नोएडा में नौकरी लगने की बात कहकर फरीदाबाद से नोएडा चला गया। पीड़िता ने आरोपी को फिर से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि अब उसकी नौकरी लग गई है और वह मार्च 2023 में मंदिर में शादी करेंगे। यह बात कहकर आरोपी ने शॉपिंग का बहाना बनाकर पीड़िता को ₹40000 लेकर नोएडा बुलाया। आरोपी ने पीड़िता से पैसे ले लिए और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब पीड़िता ने उससे शादी के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया और उसे धमकी देने लगा कि यहां से चली जा और कभी वापस मत आना नहीं तो उसके फोन में लड़की की जो अश्लील फोटो है वह वायरल कर देगा जिससे उसकी सारे समाज में बदनामी होगी। इसके पश्चात पीड़िता वापिस आ गई और उसने आरोपी को कई बार फोन किया परंतु उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। थाने में पीड़िता की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी सहायता के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के पुणे में होने का पता लगाया। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम पुणे पहुंची जहां से आरोपी को काबू करके अदालत में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर फरीदाबाद लाया गया। पुलिस रिमांड पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लड़की के साथ शादी नहीं करना चाहता था परंतु उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसने उसे शादी का झांसा दिया था। आरोपी ने कहा कि लड़की द्वारा दिए गए ₹40000 उसने खर्च कर दिए। आरोपी का मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है और पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com