Faridabad NCR
मीडिया विद्यार्थी आजतक के “हल्ला बोल” कार्यक्रम में हुए शामिल, सीखी संवाद व तकनीक की बारीकियाँ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 जुलाई। जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के बहुआयामी संचार एवं मीडिया प्रोद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों ने नोएडा स्थित “इंडिया टुडे ग्रुप” में आजतक चैनल का शैक्षणिक दौरा किया।
शैक्षणिक दौरे में पत्रकरिता एवं सामाजिक कार्य जगत के स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने प्रोत्साहन से प्रतिभागिता कर व्यावहारिक ज्ञानवर्धन किया। इस दौरान विधार्थी “इंडिया टुडे ग्रुप” द्वारा संचालित “आजतक” न्यूज चैनल सर्विस के प्राइम टाइम मशहूर कार्यक्रम “हल्ला बोल” में शामिल हुए। जहां विद्यार्थियों ने न केवल सत्ता के दावेदारों की वार्ता सुनी बल्कि संवाद का हिस्सा बन उनसे प्रश्न भी किए। “हल्ला बोल” कार्यक्रम मशहूर संवाददाता अंजना ओम कश्यप की मेजबानी में हुआ। जहां उनके संवाद स्थापित करने के अंदाज से सभी विद्यार्थी अत्यंत प्रभावित हुए।
दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान देना एवं मीडिया जगत की बारीकियों से परिचित कराना रहा। कुशल शैक्षणिक दौरे का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह के नेतृत्व में हुआ। कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने इस मौके पर विभाग को बधाई दी और कहा इस प्रकार की मीडिया इंडस्ट्रियल विजिट भविष्य में भी होती रहे। संकाय डीन प्रो. पूनम सिंघल ने भी विभाग के इस प्रयास की सराहना की। दौरे में विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ. तरुणा नरूला एवं प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी के साथ साथ विद्यार्थियों ने उत्साह से भागीदारी की।