Faridabad NCR
फरीदाबाद के बाढ़ से प्रभावित गांव के लोगों को हमारे सहयोग की जरूरत है : पूनम सिनसिनवार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने फरीदाबाद के बसंतपुर एरिया में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था में लगी हुई। रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद को 1000 किलो आटा 100 किलो चावल 100 किलो चीनी 5 किलो चाय पत्ती की आर्थिक मदद रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव विजेंद्र सौरव के हाथों सौंपी। स्त्री शक्ति पहल समिति की संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने कहा कि आज फरीदाबाद के बाढ़ से प्रभावित गांव के लोगों को हमारे सहयोग की जरूरत है। मुझे लगा कि लोगों को तुरंत राहत देने के लिए लिए समाज को आगे आना होगा और सर्वप्रथम मैंने अपने प्रयासों से 1200 किलो के करीब राहत सामग्री जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और फरीदाबाद प्रशासन के हाथों सौंपी मुझे बहुत खुशी है। हम जैसे समाजसेवी संस्थाएं फरीदाबाद में जरूरतमंद लोगों तक अपनी सहायता दे पा रही हैं और राहत शिविर के इंतजाम देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी बहुत ही नेक काम कर रही है और बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद सोसाइटी के माध्यम से दी जा रही है और जल्दी ही यमुना का पानी घट जाएगा और लोगों को राहत मिल जाएगी।