Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 30 की बड़ी कार्यवाही, 25 लाख कीमत के अवैध नशे के साथ नाइजीरियन को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाइजीरियन को अवैध नशे सहित गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नवेके कोलिन्स है जो नाइजीरिया का रहने वाला है और फरीदाबाद के सेक्टर 31 एरिया में रह रहा था। क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी अवैध नशा तस्करी करता है जो उस सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के पास थोड़ी देर में आएगा। क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के पास से स्कूटी पर अवैध नशे सहित धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 36.51 ग्राम कोकेन कैप्सूल, 28 ग्राम ब्राउन शुगर, 12 ग्राम कोकेन, 25 ग्राम मेथाडोन तथा 21 ग्राम एमडीएमए कैप्सूल बरामद किए गए। पूछताछ करने पर आरोपी आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात उसे सेक्टर 31 थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 3 साल पहले भारत आया था। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में हिमाचल में भी एक एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने बताया कि वह अपने एक नाइजीरियन साथी से यह नशा खरीद लेकर आया था जिसकी जांच जारी है। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।