Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे हरियाणा के राज्यपाल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 जुलाई। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सोमवार, 17 जुलाई, 2023 को जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल श्री दत्तात्रेय विश्वविद्यालय में छात्र-केन्द्रित दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे तथा समारोह को संबोधित करेंगे।
समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे तथा हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा श्री आनंद मोहन शरण विशिष्ट अतिथि रहेंगे। लोकार्पण समारोह के दौरान फरीदाबाद विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता, बड़खल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा तथा तिगांव विधायक श्री राजेश नागर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने बताया कि नई परियोजनाओं में बहुमंजिला बालिका छात्रावास है, जिसका नाम भारत की पहली महिला इंजीनियर ए. ललिता के नाम पर रखा गया है। इस बहुमंजिला भवन में 83 कमरें है, जिसमें छात्राओं के लिए आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ चीफ हाॅस्टल वार्डन कार्यालय, विजिटर रूम तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का प्रावधान किया गया है। दूसरी परियोजना जलपान गृह एवं छात्र गतिविधि केन्द्र है, जिसका नाम भगवान श्री कृष्णा के नाम पर रखा गया है। इस बहुमंजिला भवन में कैंटीन, छात्रों के लिए मैस, छात्र क्लबों के लिए व्यवस्था के साथ-साथ छात्र पंजीकरण, छात्रवृत्ति एवं छात्रों से जुड़ी अन्य कल्याणकारी योजनाओं को एक छत के नीचे लाया गया है ताकि विश्वविद्यालय में छात्रों को सुविधाजनक व्यवस्था प्रदान की जा सके।
कुलसचिव डाॅ सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि लोकार्पण समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 30 करोड़ रुपये लागत की दोनों परियोजनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रत्येक स्तर पर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा।