Connect with us

Faridabad NCR

यमुना के जलभराव से पीड़ा में आए बसंतपुर कॉलोनी के लोगों ने विधायक राजेश नागर को सौंपा ज्ञापन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : यमुना जल भराव के पीडि़तों ने विधायक राजेश नागर मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने तुरंत राहत देने की मांग की। नागर ने उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि वह उनकी आवाज को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक अवश्य ही पहुंचाएंगे और अधिकाधिक राहत उन्हें मिलेगी।
बसंतपुर कॉलोनी से आए इन लोगों ने विधायक राजेश नागर को बताया कि यमुना में आए जलसैलाब के कारण उनका काफी नुकसान हुआ है जिससे सरकार ही उन्हें राहत दे सकती है। उनके घर पानी में डूब गए हैं। घरों में पानी भरने से लकड़ी और इलैक्ट्रॉनिक समेत कपडों का भी भारी नुकसान हुआ है। उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जिससे उनकी पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है। इससे उन्हें तुरंत ही राहत दिलवाई जाए। जिससे कि उनका जीवन सहजता की ओर बढ़ सके। फिलहाल वह लोग प्रशासन द्वारा बनाए राहत कैंपों में किसी प्रकार गुजारा कर रहे हैं। गौरतलब है कि विधायक राजेश नागर द्वारा बसंतपुर कॉलोनी में जलभराव की स्थिति का मुआयना करने के दौरान इन लोगों से मुलाकात की थी। जिसके बाद वह आज इन्हें ज्ञापन देने भतौला निवास पहुंचे थे।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि इस बार भारी बारिश के कारण आम जनजीवन पर काफी प्रभाव हुआ है। शासन प्रशासन ने जलप्रबंधन के काफी प्रयास किए हैं लेकिन प्राकृतिक जल बहाव अधिक होने से लोगों को दिक्कतें हुई हैं। नागर ने कहा कि वह सभी की तकलीफों को समझते हैं और लगातार तीन दिन से वह यमुना किनारे जलभराव की स्थिति एवं राहत शिविरों पर निगाह रखे हुए हैं। विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष लोगों की समस्या को रखेंगे और उन्हें जल्द से जल्द एवं अधिकाधिक मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पानी का खतरा पूरी तरह से टल जाने और प्रशासन द्वारा इजाजत मिलने पर ही अपने घरों की ओर रुख करें।
इस अवसर पर संजय चौधरी फौजी, निजाम अहमद, सौन्दर्य झा, उमाशंकर सिंह, रीमा सिंह, रीता सिंह, सरोज, संजय, विकास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com