Faridabad NCR
आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला को देंगे करीब 116 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उपहार: डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 18 जुलाई मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे प्रदेश की विभिन्न विकास परियोजनाओं का राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जिला नूंह से उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-12 स्थित ज़िला मुख्यालय की छठी मंज़िल के कमरा नंबर 603 में प्रातः 10 बजे उक्त समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें माननीय केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
ज़िला में 4 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन एवं शिलान्यास
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त समारोह में जिला फरीदाबाद की 4 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं में सेक्टर 78 में 44.25 करोड़ की लागत से बनाए गए 220 केवी जीआईएस सब-स्टेशन तथा मोहना में 473.192 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई नवनिर्मित गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं सेक्टर-89 में 61.25 करोड़ की लागत से बनने वाले 220 केवी जीआईएस सब-स्टेशन व 540 लाख की लागत से बनने वाले हरचंदपुर डिस्ट्रीब्यूटरी आरडी आउटलेट का शिलान्यास किया जाएगा।