Faridabad NCR
देसी पिस्तौल सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर नियंत्रण रखने के लिए अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जितेन्द्र उर्फ लाला है। आरोपी फरीदाबाद के खेडी पुल के पदम नगर का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचन से सेक्टर-81 बीपीटीपी एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है। आरोपी से देसी पिस्तौल के लाईंसेंस पेश करने को कहा तो आरोपी लाईंसेंस पेश नही कर पाया। आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी पिस्तौल को किसी व्यक्ति से 6000/-रु में वारदात को अंजाम देने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पहले भी चोरी और अवैध नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।