Faridabad NCR
रोटरी क्लब द्वारा 1 हजार पी पी किट सिविल सर्जन डा. रामभगत को सौंपी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :19 अप्रैल। केन्द्रीय सामाजिक एवं आधिकारिता राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गूर्जर के आह्वान पर फरीदाबाद में कोरोना से लड़ रहे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए आज रोटरी कल्ब ने एक हजार पी पी किट केन्द्रीय मंत्री की की उपस्थिति में उनके कार्यालय पर नगर निगम के आयुक्त डा. यश गर्ग को सौंपी जिनको निगमायुक्त ने जिले के सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार व डा. रामभगत को सौंप दिया। इस किट के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिक मजबूती से कोरोना से लड़ने में सहायता कर पायेंगे। इस अवसर पर षिवालिक उद्वोग के प्रमुख नरेंद्र अग्रवाल, युवा व्यापारी प्रदीप सिंघल, सुष्मा गुप्ता, उपाध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इधर आई.सी.आई.सी.आई. बैक की स्थानीय तिकोना पार्क स्थित शाखा ने कोराना आपदा में काम कर रहे कर्मचारियों व अधिकारियों की सुरक्षा की खातिर कुछ सुरक्षा सामान फरीदाबाद नगर निगम को सी.एस.आर. के तहत दिये। इन सामान में 100 हैड सैनीटाईजर, 2000 सर्जिकल दस्ताने, 500 ट्रिपल लेयर मास्क और 50 थर्मल स्कैनर आदि शामिल हैं।