Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, निगम अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के उत्तम नगर की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी फरीदाबाद के सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि उत्तम नगर के वार्ड नंबर 9 में आता है और एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है । वहां रहने वाले हजारों लोग कई वर्षों से नरकीय जीवन जी रहे हैं । उत्तम नगर में ना चलने के लिए सड़के हैं ना पीने के लिए पानी है और बिजली भी नहीं आती । जिस कारण वहां पर लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं ।

धरमवीर भड़ाना ने बताया कि पिछले हफ्ते वहां के निवासी विजेंद्र सिंह डागर की धर्मपत्नी का निधन इसलिए हो गया क्योंकि उत्तम नगर में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई । निगम अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई लेकिन उन्होंने एक सिर्फ खानापूर्ति किया और समस्या जस की तस रही । जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया और नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया । इस मौके पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बादशाह खान चौक पर हरियाणा सरकार एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की जिसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ता नगर निगम मुख्यालय पहुंच गए और निगम कमिश्नर के दफ्तर के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए । आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के जबरदस्त प्रदर्शन को देखकर नगर निगम अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए । जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी तुरंत उत्तम नगर पहुंचे और वहां की समस्याओं को देख वह भी हैरान रह गए ।

निगम के अधिकारी पदम भूषण ने मौके का जायजा लेते हुए कहा कि इनकी मांगे जायज है । मैं इसके लिए निगम कमिश्नर से बात करूंगा और जल्द से जल्द इनकी समस्या का समाधान किया जाएगा । पीने के पानी के लिए यहां तीन ट्यूबेल लगवाए जाएंगे और यहां की सड़क का काम 1 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा । उन्होंने तुरंत मौके पर निगम की जेसीबी मंगवा कर सड़क के ऊपर से मलवा हटाने का काम शुरू करवा दिया और कहा कि जब तक सड़क नहीं बनती तब तक यहां रोड़ी डालकर सड़क को आने-जाने के लायक कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि जब तक ट्यूबल नहीं लगवाए जाते तब तक यहां टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी ।
कई घंटे तक निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं को उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तम नगर की सभी सड़कें जल्द बनवाई जाएंगी और पानी की समस्या को दूर किया जाएगा । जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने धरने को खत्म किया और कहा कि अगर 1 महीने के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता तो यहां अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा ।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एवं वार्ड नंबर 9 के निवासी मेहरचंद हरसाना ने बताया कि वार्ड नंबर 9 के हालात बहुत ज्यादा खराब है । निवर्तमान पार्षद महिंद्र सरपंच ने वार्ड को पूरी तरह से नरक बना दिया । 2017 में जब निगम चुनाव हुए थे तब वह वार्ड नंबर 9 में दिखे थे उसके बाद कभी दिखे ही नहीं । जिसका कारण है कि पूरा क्षेत्र नर्क बन गया । मेहर चंद हरसाना ने धर्मवीर भड़ाना और प्रदर्शन में पहुंचे सभी पार्टी के नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि हमारी पार्टी क्रांतिकारी पार्टी है और जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाती है और उसका समाधान करवाती है ।
इस मौके पर मंजू गुप्ता, प्रवेश मेहता, हंसराज दायमा, भीम यादव, तेजवंत सिंह बिट्टू, वाई के शर्मा, नरेश शर्मा, सुनील ग्रोवर, रोहतास चौधरी , राजा भैया, सुभाष बघेल , राम गौड़, पुनीता भड़ाना, विजेंद्र सिंह डागर , नरेंद्र सरोहा, के एल बंसल, शैलेंद्र शर्मा, सुमित कुमार, नीरज प्रेमी, हरिदत्त शर्मा, केशव वर्मा, जोगेंद्र चंदीला, निरंकार, दक्ष कसाना, विक्रांत भाटी, चंदन सिंह, जे के सिन्हा, अनिल बैसला, सुदेश राणा, सरदार बलवंत सिंह, रणबीर भड़ाना अशोक त्यागी, मलखान सिंह, श्यामवीर, विनोद, नरेंद्र भड़ाना प्रधान, मंगत भडाना, जगत फौजी, सरजीत , जीतराम पोसवाल, रवि बैसला, शारदा, अनीता,रेखा, लख्मी चंद नागर, कुंवर पाल, मनोज, भंडारी बाबा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com