Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद के प्रत्येक कॉलेज में किया जाएगा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता प्रोग्राम

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार श्री अमित यशवर्धन पुलिस उपायुक्त यातायात ने आज मिनी सेक्ट्रिएट सेक्टर-12 में जिले के सरकारी कॉलेज व प्राइवेट शिक्षा विभाग के प्रोफेसर के साथ एक सुनियोजित तरीके से प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए मीटिंग की है। जिससे की छात्रों को यातायात नियमों से जागरुक किया जा सके। इस मीटिंग में एसीपी ट्रैफिक श्री विनोद कुमार व ट्रैफिक स्टाफ के साथ सतयुग दर्शन एस्ट्यूट ऑफ एजुकेशन से डॉ. अमृता कुमारी, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च स्टूडियो से डॉ. गुरजीत कौर, केएल मेहता डीएन कॉलेज डॉ. मधु सिंह, मिस्टर रेखा, अग्रवाल कॉलेज डॉ. पवन गुप्ता, जीसी मोहना से मिस्टर पूजा शर्मा, जेसी बोस यूनिवर्सिटी से डॉ. ओपी मिश्रा, गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज नाचोली से सुशील कुमार वर्मा, गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद से डॉ दुर्गेश, पंडित एन आर कॉलेज इत्यादि फरीदाबाद में स्थित कॉलेजों एजुकेशन संस्थाओं से अन्य प्रोफेसर ने मीटिंग में हिस्सा लिया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज डीसीपी ट्रैफिक ने आज मिनी सेक्ट्रिएट सेक्टर-12 में जिले के सरकारी कॉलेज व प्राइवेट शिक्षा विभाग के प्रोफेसर के साथ एक सुनियोजित तरिके से मीटिंग आयोजित कर शहर के सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। जिससे कि बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करके फरीदाबाद को एक्सीडेंट फ्री बनाने पर विचार विमर्श किया गया। सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए प्रत्येक कॉलेज में समन्वयक नियुक्त किया जाएगा। जिसकी देखरेख में प्रत्येक कॉलेज के छात्र छात्रा इस प्रतियोगिता में भाग ले। फरीदाबाद पुलिस के द्वारा भी समय-समय पर स्कूलों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता प्रोग्राम आयोजित कराए जाते हैं। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को जागरूक करना आसान होता है और छात्रों को भी इससे नियमों को समझने में आसानी होती है जिससे वह सड़क पर यात्रा करते समय उन बातों का ध्यान रखकर अपने आप का बचाव कर सकते हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com